हेलीकॉप्टर क्रैश में बलिदान सुधीर यादव की इनसाइड स्टोरी; कानपुर से कनेक्शन, पत्नी पटना में जज
Helicopter Crash Martyr Sudhir Yadav Inside Story: गुजरात के पोरबंदर में 5 जनवरी 2025 को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी पायलट सुधीर यादव बलिदान हो गए। आज सुबह सुधीर यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सुधीर का घर कानपुर शहर के श्याम नगर इलाके में है और रविवार देरशाम ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा। मंगलवार सुबह सुधीर का पार्थिव शरीर गांव ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सुधीर के पिता नायब सिंह यादव और सुधीर की पत्नी आवृति ने मीडिया से बात की और अपने दिल का दर्द बयां किया। दोनों ने सुधीर के बारे में कई जानकारियां दी।
A tragic incident at Porbandar as an Indian Coast Guard helicopter crashed, resulting in the death of three personnel. Authorities have launched a swift rescue operation, & investigations are ongoing to determine the cause of the crash.@NewIndianXpress @santwana99 pic.twitter.com/3OVUAjPjGe
— Dilip Singh Kshatriya (@Kshatriyadilip) January 5, 2025
नए साल पर आखिरी बार मिले थे पति-पत्नी
सुधीर यादव की पत्नी आवृति ने पति को याद करते हुए बताया कि वह उनसे नए साल पर मिली थी। शनिवार शाम को ही वह सुधीर से मिलकर घर लौटी थी कि रविवार को सुधीर की शहादत की खबर आ गई। आवृति ने बताया कि वह पटना में जज है और सुधीर 2015 में बतौर पायलट भारतीय नौसेना का हिस्सा बने थे। 8 साल से सुधीर कोस्टगार्ड थे। 10 महीने पहले 7 मार्च 2024 को दोनों की शादी हुई थी और सालगिरह मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन सोचा नहीं था कि ऐसे साथ छूट जाएगा। आवृति ने बताया कि सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव भी भारतीय सेना से रिटायर अफसर हैं और इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। सुधीर के भाई धर्मेंद्र एयरफोर्स में हैं। सुधीर का परिवार मूलरूप से कानपुर देहात के शिवली के हरकिशनपुर गांव का रहने वाला है।
Uttar Pradesh: Sudhir Yadav, a Coast Guard pilot from Kanpur's Shyam Nagar, was martyred in an Advanced Light Helicopter (ALH) crash in Gujarat's Porbandar. The news shocked his family. His body will arrive at his residence on Monday. Sudhir had married ten months ago. Locals… pic.twitter.com/WqAcdZsR0Z
— IANS (@ians_india) January 6, 2025
एक दिन पहले भाई से भी हुई थी बात
सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र ने मीडिया को बताया कि उनकी सुधीर से बात शनिवार को ही हुई थी। उसने घरवालों का हालचाल भी पूछा था। आवृति ने टीवी पर हादसे की खबर देखी और परिवार को फोन करके बताया। पहली जानकारी सुधीर के घायल होने की मिली थी, लेकिन हादसे की वीडियो देखकर डर लग रहा था, इसलिए सभी गुजरात जाने के लिए निकलने लगे कि सुधीर की मौत होने की खबर आ गई। ICG की ओर से पुष्टि की गई कि सुधीर HALSK 3 हेलीकॉप्टर CG 859 में सवार था, जो रविवार 5 जनवरी की दोपहर को पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट और एक नाविक मारा गया। सुधीर के अलावा कमांडेंट सौरभ और नाविक मनोज भी बलिदान हुए हैं। डेफेंस मिनिस्टर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन भाई तो वापास नहीं आएगा।
All 3 crew members including 2 pilots dead in the ALH Dhruv helicopter crash in Gujarat’s Porbandar.
A similar ALH helicopter crash happened in September this year and the ICG had grounded all ALHs in its fleet for checks.
Yet this happened again. pic.twitter.com/PjK1scFVSk— Kitty Behal (@kittybehal10) January 5, 2025