whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Kairana lok sabha election result 2024: कैराना लोकसभा सीट पर सपा की इकरा हसन ने चौंकाया! BJP प्रत्याशी पिछड़े

Kairana lok sabha election result 2024: इस सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी का उम्मीदवार जीता था। इस बार यहां से बीजेपी ने दूसरी बार प्रदीप चौधरी को अपना प्रत्याशी चुना था।
04:48 PM Jun 04, 2024 IST | Amit Kasana
kairana lok sabha election result 2024  कैराना लोकसभा सीट पर सपा की इकरा हसन ने चौंकाया  bjp प्रत्याशी पिछड़े
इकरा हसन और प्रदीप चौधरी

Kairana lok sabha election chunav result 2024: कैराना लोकसभा सीट पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। यहां अभी तक के शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी की इकरा हसन चौधरी आगे चल रहीं हैं, उन्हें 499702 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को 423002 और बीएसपी के श्रीपाल राणा को 59334 वोट मिले हैं। बता दें इस बार चुनाव में सपा और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के एक साथ चुनाव मैदान में हैं तो बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है।

2.46 लाख तो SC और ST वोट बैंक

आंकड़ो के अनुसार कैराना लोकसभा सीट पर करीब 6.25 लाख मुस्लिम मतदाता हैं, वहीं, यहां 2.50 लाख जाट तो 2.46 लाख तो SC और ST वोट बैंक है। 2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप चौधरी चुनाव जीते थे। उन्होंने सपा की तबस्सुम हसन को 92160 वोटों से हराया था। वहीं, इससे पहले 2014 में बीजेपी के हुकुम सिंह यहां से चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे थे। लगातार दो चुनाव जीतने के बाद इस बार यहां से बीजेपी का किला ढहता दिखाई पड़ रहा है। फिलहाल यहां मतगणना जारी है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो