काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को लगे बिजली के झटके, होते-होते टला बड़ा हादसा
Varanasi Kashi Vishwanath News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां कुछ श्रद्धालुओं को करेंट लग गया। इनमें से दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि बाकी सुरक्षित हैं। दरअसल, श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए कूलर का तार स्टील की रेलिंग से सट गया था, जिसकी वजह से 6 श्रद्धालुओं को बिजली के झटके महसूस हुए थे। गनीमत रही कि इस दौरान मंदिर परिसर में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
*श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 6 भक्तों को करंट का झटका:*
घायलों को ई-रिक्शा से ले जाकर मंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती; दक्षिणी द्वार पर हुआ हादसा
~~~~~~~~~~~~#BREAKING_NEWS #varanasi_DM #kashivishwanath #kashi #Varanasi pic.twitter.com/9pCIqCuvx7— स्टैन्डर्ड न्यूज़ हिन्दी दैनिक (@NDainika) March 30, 2024
कूलर के तार से उतरा रेलिंग में करेंट
जानकारी के अनुसार कूलर का तार एक जगह से कटा हुआ था। कटा तार स्टील की रेलिंग को छू रहा था। इसकी वजह से रेलिंग में भी करेंट उतर आया था। इस दौरान गुजरात के अहमदाबाद से दर्शन करने आए एक परिवार के लोग इसकी चपेट में आ गए थे। करेंट लगने से 2 किशोरियां बेहोश हो गईं। झटका खाने वाले लोगों को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद बाकी को जाने की अनुमति दे दी गई। दोनों किशोरियों की हालत भी ठीक है और उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अस्पताल पहुंचे मंदिर के अधिकारी
इस घटना के बाद कई तरह की अफवाहें फैलने लगी थीं। इसे लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट की गई। इसमें बताया गया कि अनावश्यक अफवाहों पर विराम लगाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने पूरा समय अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन किशोरियों के साथ बिताया। इसमें अस्पताल की तस्वीरों के साथ लिखा है कि दोनों किशोरियां नर्वस शॉक से उबरने के बाद मुस्कराते हुए अस्पताल से रवाना हुईं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक आधिकारी श्री विश्व भूषण ने अनावश्यक अफवाहों पर विराम लगाने के लिए पूरा समय हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन बालिकाओं के साथ बिताया। नर्वस शॉक से उबरते ही मुस्कराकर हॉस्पिटल से रवाना हुईं दोनों बालिकाएं। pic.twitter.com/bohwKDed2W
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) March 30, 2024