whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Election: ओवैसी और पल्लवी पटेल ने किया गठबंधन; यूपी की कितनी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

UP Lok Sabha Election New Alliance: उत्तर प्रदेश में अभी तक समाजवादी पार्टी के साथ रहीं अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने अब एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर नया गठबंधन बना लिया है। इसका ऐलान वह आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती हैं।
10:46 AM Mar 31, 2024 IST | Gaurav Pandey
lok sabha election  ओवैसी और पल्लवी पटेल ने किया गठबंधन  यूपी की कितनी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
अपना दल (के) की पल्लवी पटेल और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने मिलाया हाथ

UP Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में नया गठबंधन बन गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने हाथ मिलाया है। फिलहाल सपा से विधायक पल्लवी पटेल अब सपा के नेताओं को ही चुनौती देती दिखाई देंगी। इस नए गठबंधन को पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) कहा जा रहा है।

तीन दर्जन से ज्यादा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

रिपोर्ट्स के अनुसार यह गठबंधन यूपी की 3 दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। आज यानी रविवार की दोपहर पल्लवी पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं और इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि पल्लवी पटेल और सपा नेतृत्व के बीच संबंध राज्यसभा चुनाव में बिगड़े थे। पल्लवी पटेल की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि सपा ने जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया था।

सपा के साथ नहीं ठीक चल रही थी स्थिति

बता दें कि सपा ने यह चुनाव पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के साथ लड़ने की बात कही थी। लेकिन, पल्लवी पटेल का दावा है कि सपा ने पिछड़े और अल्पसंख्यकों को टिकट ही नहीं दिया है। उनकी नाराजगी को देखते हुए अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा था कि अपना दल (के) 2022 में सपा के साथ गठबंधन में था। 2024 में हमारा उसके साथ गठबंधन नहीं है। इसके बाद से ही पटेल नया विकल्प तलाश रही थीं।

क्यों बढ़ा अखिलेश और पल्लवी में मतभेद

पल्लवी पटेल अपना दल के संस्थापक डॉ. सोने लाल पटेल की बेटी हैं और यूपी की सिराथू विधानसभा से विधायक हैं। पल्लवी सपा से मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी जैसी सीटें मांग रही थीं लेकिन अखिलेश ने मिर्जापुर से अपना प्रत्याशी उतारकर उन्हें संकेत दे दिया था कि ऐसा नहीं होगा। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में पल्लवी पटेल ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं किया था। तब से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और भी बढ़ गया था।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की इस ‘सेलिब्रिटी’ सीट पर भाजपा की साख दांव पर

ये भी पढ़ें: सपा ने यूपी की इस हॉट सीट से दूसरी बार क्यों बदला उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद कांग्रेस करेगी वापसी या फिर BJP तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो