Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कल्पवासियों के लिए बड़ी सौगात, 21 रुपये से कम में मिलेगा राशन का सामान!
दीपक दुबे
प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ को न सिर्फ भव्य और सफल बनाना योगी सरकार का लक्ष्य है बल्कि यहां आने वाले और महाकुंभ के दौरान रुकने वाले साधु संतों और कल्पवासियों के लिए कैसे उचित मूल्य पर खाने पीने की व्यवस्था कराई जा सके इसे लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है कि किसी भी प्रकार की समस्या न आए। ऐसे में योगी सरकार साधु संतों और कल्पवासियों को सस्ते में राशन प्रदान करेगी।
138 दुकानों पर मिलेगा सस्ता राशन!
ऐसा पहली बार होगा कि 21 रुपये से कम में राशन का सामान मिल सकेगा। सस्ते में राशन देने के लिए 138 दुकानों का विशेष इंतजाम किया गया है। सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपए प्रति किलो के भाव से आटा और 6 रुपए प्रति किलो में चावल और 18 रुपए किलो चीनी आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
सफेद राशन कार्ड
सस्ते में राशन देने के लिए सफेद राशन कार्ड बनवाए जाएंगे। कल्पवासियों के लिए 1,20,000 सफेद राशन कार्ड की व्यवस्था की गई है। अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट कार्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नया गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी।
अन्न भंडार
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। यहां पर 6 हजार मीट्रिक टन आटा, 2 हजार मीट्रिक टन चीनी और 4 हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध होगा। ये सुविधा संस्थाओं, अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए जनवरी से फरवरी अंत तक यानी महाकुंभ के चलने तक प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- भूकंप में भी नहीं हिलेगा महादेव का भव्य त्रिशूल, जानें क्या है खासियत?