'बसपा बिना नहीं गलेगी कुछ दलों की दाल', इंडिया गठबंधन से जुड़ने की खबरों पर बोलीं मायावती
Mayawati Reaction On Joining INDIA alliance : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हाल ही में इच्छा जताई है कि मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल हों। इसके साथ ही ये अटकलें भी चलने लगीं कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन में शामिल होने के लिए हामी भर दी है। लेकिन, अब खुद मायावती ने तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने दावा किया कि बिना बसपा के कुछ पार्टियों की दाल गलने वाली नहीं है।
1. आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
— Mayawati (@Mayawati) February 19, 2024
'बसपा के लिए अपने लोगों का हित सबसे ऊपर'
मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा स्पष्ट तौर पर घोषणा कर चुकी है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली। इसके बाद भी गठबंधन से जुड़ी अफवाहें फैलाना यह साबित करता है कि बिहा बसपा के यहां कुछ पार्टियों की दाल कतई गलने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बसपा के लिए राजनीति से ज्यादा अपने लोगों का हित मायने रखता है। हम अकेले अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
क्या बोले थे यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को कहा था कि मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती हैं। उनके लिए गठबंधन के दरवाजे खुले हुए हैं। पांडे ने कहा था कि यह मायावती पर निर्भर करता है कि वह भाजपा के खिलाफ जंग में शामिल होना चाहती हैं या फिर नहीं। गठबंधन चाहता था कि मायावती भी इसका हिस्सा बनें, लेकिन उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। अभी भी वह अगर इसमें आना चाहती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
1. आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
— Mayawati (@Mayawati) February 19, 2024
चुनाव के बाद गठबंधन कर सकती हैं मायावती
बीते दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मायावती ने किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इनकार किया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि चुनाव परिणाम आने के बाद गठबंधन का हिस्सा बनने पर उनकी पार्टी विचार कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने दावा किया था कि गठबंधन से बसपा को केवल नुकसान होता है। इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव पार्टी अपने बूते पर ही अकेले चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें: क्या Sunny Leone ने भी दिया UP पुलिस भर्ती एग्जाम
ये भी पढ़ें: कौन है इमराना? जिसने तैयार करवाया था टाइमर बम
ये भी पढ़ें: क्या I.N.D.I.A में शामिल होंगी बसपा प्रमुख मायावती?