whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Passing Out Parade: भारतीय सेना को मिले 355 अफसर, IMA देहरादून में हुई शानदार सेरेमनी

Passing Out Parade 355 Young Officers Join Indian Army: देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) से भारतीय सेना को इस बार 355 नए नौजवान अफसर मिले हैं, जिनकी शनिवार सुबह पासिंग आउट परेड हुई।
02:00 PM Jun 08, 2024 IST | Pooja Mishra
passing out parade  भारतीय सेना को मिले 355 अफसर  ima देहरादून में हुई शानदार सेरेमनी

अमित रतूड़ी

Passing Out Parade 355 Young Officers Join Indian Army: उत्तराखंड के देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) से इस साल भारतीय सेना को 355 नौजवान अफसर मिले हैं। शनिवार सुबह मार्क्स कॉल के साथ इन नौजवानों की पासिंग आउट परेड शुरू हुई, इस दौरान जोश इनका देखने लायक था। इस परेड की सलामी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने ली। परेड के बाद इन नौजवानों ने पीपिंग और ओथ सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस बार भारतीय सेना को जहां 355 नए अफसर मिले, वहीं मित्र देशों के 39 कैडेट भी यहां पास आउट हुए हैं।

भारतीय सेना को मिले 355 अफसर

ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 अफसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। इनमें 355 नौजवान आर्मी ऑफिसर भारतीय थलसेना को मिले। वहीं 39 युवा आर्मी ऑफिसर अधिकारी मित्र देशों की सेना में शामिल हुए। इसी के साथ IMA से देश-विदेश की सेना को कुल 65,628 युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं। इनमें 2,953 सैन्य अधिकारी मित्र देशों को मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Exclusive: UP में क्यों आधी सीटों पर सिमटी बीजेपी? युवाओं ने News24 को बताए हार के कारण

पासिंग परेड की सलामी

IMA से भारतीय सेना को 355 अफसर मिलेंगे, जो अब विभिन्न कोर से जुड़कर देश के अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा देंगे। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने पासिंग परेड की सलामी ली। इस मौके पर IMA के कमांडेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद थे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो