'अखिलेश..राहुल..ओवैसी..डिंपल सब हारेंगे', साक्षी महाराज का बड़ा दावा, बोले-पीएम मोदी ने बोला है 400 पार तो जीतेंगे
Sakshi Maharaj Unnao Fourth Phase Voting 2024: देश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस फेहरिस्त में सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की भी 13 सीटें शामिल हैं। हालांकि इन 13 सीटों में से सबकी नजर 2 बड़ी सीटों पर है। पहली कन्नौज, जहां से सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी उन्नाव, जहां भाजपा के कद्दावर नेता साक्षी महाराज तीसरी बार हाथ आजमा रहे हैं।
'अबकी बार 400 पार'
उन्नाव लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में साक्षी महाराज ने मतदान के बाद विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। साक्षी महाराज ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार कहा है तो मुझे लगता है कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जरूर जीतेगी। विपक्ष के सभी बड़े नेता हारेंगे। फिर चाहे वो कन्नौज से अखिलेश यादव हों, मैनपुरी से डिंपल यादव, हैदराबाद से ओवैसी, वायनाड और रायबरेली से राहुल गांधी ही क्यों ना हो, सबकी हार तय है।
#WATCH | Sakshi Maharaj says, "If PM Modi has said "400 paar", I think we will cross 400. Akhilesh Yadav from Kannauj, Dimple Yadav from Mainpuri, Rahul Gandhi from Raebareli & Wayanad and Owaisi from Hyderabad - all of them are losing elections." https://t.co/vDCrjmHAaH pic.twitter.com/c3Duvds8aA
— ANI (@ANI) May 13, 2024
राहुल गांधी और पीएम मोदी की बहस पर तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ बहस का न्यौता स्वीकार कर लिया था, जिसपर बयान देते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। जब संसद में जरूरी विषयों पर चर्चा हो रही थी तब उन्होंने सदन का ही बहिष्कार कर दिया था। तो अब जो खुली चुनौती दे रहे हैं वो कायर हैं। उनके अंदर हमारे शेर (मोदी जी) का सामना करने की हिम्मत नहीं है। हम राहुल गांधी को कैसे कह सकते हैं कि आइए पीएम से बहस करिए, जब कि वो जनता के मतों से जीतने वाले सांसद भी नहीं हैं। जब वो संसद में नहीं जाने वाले तो उनसे बहस करके क्या फायदा?
#WATCH | Unnao, Uttar Pradesh: On Rahul Gandhi accepting 'invitation' for public debate with PM Modi, BJP MP Sakshi Maharaj says, "For 5 years, Congress was never ready for debate. It didn't let the House function and they used to boycott it when important discussions were held.… pic.twitter.com/l0IoM56z0e
— ANI (@ANI) May 13, 2024