UP के सिपाही ने मंगेतर के सामने खुद को गोली मारी, एक ही चौकी में तैनात थे दोनों... जानें मामला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर जान देने का प्रयास किया। गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में 25 साल के कपिल कुमार ने मंगलवार दोपहर दो बजे सर्विस राइफल से खुद को सिर में गोली मार ली। अपनी मंगेतर के सामने कपिल ने जान देने का प्रयास किया। महिला कांस्टेबल की चीखें और गोली चलने की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल सिपाही को कॉसमॉस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, कॉन्स्टेबल को गोली लगने की सूचना के बाद एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच की। पुलिस ने राइफल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कपिल की मंगेतर से भी पूछताछ की जा रही है।
मेरठ का रहने वाला है कपिल
पुलिस के मुताबिक कपिल मेरठ जिले के फलावदा थाना इलाके के गांव नागौरी का रहने वाला है। वह 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। ढाई साल से उसकी तैनाती गलशहीद थाने में है। इसी थाने में सहारनपुर की रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल तैनात है। जो 2021 में पुलिस में भर्ती हुई थी। दोनों की शादी तय हो चुकी है। 10 नवंबर को दोनों की सगाई होनी थी। मंगलवार को महिला कॉन्स्टेबल की नियुक्ति भी रोडवेज पुलिस चौकी में लगी थी।
यह भी पढ़ें:सुंदर भाटी के बाद भतीजे अनिल को भी मिली बेल, नोएडा में बढ़ी गैंगवार की आशंका; क्या करेगी पुलिस?
दोपहर करीब दो बजे कपिल अपनी मंगेतर महिला कॉन्स्टेबल के पास पहुंचा। दोनों चौकी के अंदर बात कर रहे थे। कुछ पुलिसकर्मी बाहर खड़े थे। इसी दौरान कपिल ने अपने सिर से राइफल को सटाया और खुद को गोली मार ली। जिसके बाद चौकी में हड़कंप मच गया। साथी पुलिसवालों ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। जिसके बाद सिपाही को जिले के कॉसमॉस अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
आज दिनांक 29.10.2024 को थाना गलशहीद पर तैनात आरक्षी द्वारा स्वयं को गोली मार लेने के संबंध में #SSP @moradabadpolice द्वारा घटना स्थल चौकी रोडवेज, थाना गलशहीद का स्थलीय निरीक्षण कर, घटना के संबंध में बाईटः-#UPPolice pic.twitter.com/6QcKNI1WJC
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) October 29, 2024
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मौके का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। सतपाल अंतिल ने बताया कि सिपाही की हालत गंभीर है। उसकी राइफल को जब्त कर लिया है। वहीं, मंगेतर से पूछताछ की जा रही है। सिपाही ने खुद को क्यों गोली मारी? इस बारे में अभी पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें:युवती ने ठुकराया लव प्रपोजल, भड़के युवक ने कर दी हत्या; बचाने आई बहन को भी घोंपा चाकू