होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

UP Constable भर्ती का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां चेक करें कटऑफ लिस्ट?

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 34 लाख अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हुए लिंक का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं।
12:18 PM Nov 21, 2024 IST | Khushbu Goyal
Advertisement

UP Police Constable Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिजल्ट का लिंक भी एक्टिव हो गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही 34 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) दे सकेंगे। फिजिकल टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होंगे। वहीं बोर्ड की ओर से कैटेगरी वाइज (सामान्य/OBC/ ST/ ST/ EWS) के कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं।

Advertisement

 

ऑनलाइन इस तरह चेक करें रिजल्ट

  1. UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
  2. होम पेज पर रिजल्ट का एक्टिव लिंक नजर आएगा। उस लिंक पर टैप करके आगे बढ़े।
  3. लिंक पर टैप करके खुलने वाले होमपेज पर मांगे गए लॉग इन क्रेडेंशियल भरकर सबमिट करें।
  4. सबमिट करते ही रिजल्ट, नंबर और कटऑफ मार्क्स स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएंगे।
  5. पास हुए अभ्यर्थी रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं। रिजल्ट की PDF कॉपी भी सेव कर लें।

फिजिकल के लिए जरूरी योग्यताएं

फिजिकल टेस्ट फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) 15 दिसंबर से शुरू होंगे। इस टेस्ट के तहत दौड़, हाइट, सीना आदि चेक होंगे। भर्ती के लिए जनरल, OBC एवं SC कैटेगरी के अभ्यर्थियों की मिनिमम हाइट 168 सेंटीमीटर, सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

Advertisement

SC कैटैगरी के अभ्यर्थियों की मिनिमम हाइट 160 सेंटीमीटर, सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। महिलाओं की मिनिमम हाइट 152 सेंटीमीटर, ST कैटेगरी की महिलाओं की 147 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
UP Policeup police bhartiUP Police Constable bharti 2024UP Police Constable Result 2024
Advertisement
Advertisement