whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UP Lok Sabha Election Result Live: यूपी की 80 सीटों पर कौन जीता-कौन हारा? यहां देखें लिस्ट

UP Lok Sabha Election 2024 Results Live: लोकसभा चुनावों का आखिरी चरण खत्म होने के बाद सभी को नतीजों का इंतजार था। आज इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों में 18वें आम चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। आइए देखते हैं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कौन बाजी मारने वाला है?
05:00 AM Jun 04, 2024 IST | Sakshi Pandey
up lok sabha election result live  यूपी की 80 सीटों पर कौन जीता कौन हारा  यहां देखें लिस्ट

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result Live: उत्तर प्रदेश में रुझानों ने चौंका दिया है। एग्जिट पोल के उलट रुझान आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी पिछड़ती दिख रही है। ये आंकड़े इसलिए हैरान करने वाले हैं क्योंकि बीजेपी के लिए यूपी जीतना बहुत ही आसान लग रहा था। यहां तक कि अमेठी से स्मृति ईरानी भी पिछड़ती नजर आ रही हैं।

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

नंबरलोकसभा सीटपार्टीआगे
1.सहारनपुरकांग्रेसइमरान मसूद
2.कैरानासपाइकरा चौधरी
3.मुजफ्फरनगरसपाहरिंदर सिंह मलिक
4.ब‍िजनौरराष्ट्रीय लोक दलचंदन चौहान
5.नगीनाआजाद समाज पार्टीचंद्रशेखर
6.मुरादाबादसपारुचि वीरा
7.पीलीभीतबीजेपीजितिन प्रसाद
8.रामपुरसपामोहिबुल्लाह
9.अमरोहाबीजेपीकुंवर सिंह तनवर
10.मेरठबीजेपीअरूण गोविल
11.बागपतराष्ट्रीय लोक दलराजकुमार संगवान
12.गाज‍ियाबादबीजेपीअतुल गर्ग
13.गौतमबुद्धनगरबीजेपीडॉ महेश शर्मा
14.बुलंदशहरबीजेपीडॉ भोला सिंह
15.अलीगढ़बीजेपीसतीश कुमार गौतम
16.मथुराबीजेपीहेमा मालिनी
17.संभलसपाजिया उर रेहमान
18.हाथरसबीजेपीअनूप प्रधान बाल्मीकि
19.आगराबीजेपीएस.पी.सिंह बघेल
20.फतेहपुर सीकरीबीजेपीराजकुमार चाहर
21.फ‍िरोजाबादसपाअक्षय यादव
22.मैनपुरीसपाडिंपल यादव
23.ऐटासपादेवेश शाक्य
24.बदायूंसपाआदित्य यादव
25.आंवलासपानीरज मौर्या
26.बरेलीबीजेपीछत्रपाल सिंह गंगवार
27.शाहजहांपुरबीजेपीअरूण कुमार सागर
28.खेड़ीसपाउत्कर्ष वर्मा
29.दौराहासपाआनंद भदौरिया
30.सीतापुरबीजेपीराकेश राठौड़
31.हरदोईबीजेपीजय प्रकाश
32.म‍िश्र‍िखबीजेपीअशोक कुमार रावत
33.उन्‍नावबीजेपीस्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी
34.फरुखाबादसपाडॉ नवल किशोर शाक्य
35.इटावासपाजीतेंद्र कुमार
36.कन्‍नौजसपाअखिलेश यादव
37.कानपुरबीजेपीरमेश अवस्थी
38.अकबरपुरबीजेपीदेवेंद्र सिंह
39.बहराइचबीजेपीआनंद कुमार
40.मोहनलालगंजसपाआर.के.चौधरी
41.लखनऊबीजेपीराजनाथ सिंह
42.रायबरेलीकांग्रेसराहुल गांधी
43.अमेठीकांग्रेसकिशोरी लाल शर्मा
44.जालौनसपानारायण दास
45.झांसीबीजेपीअनुराग शर्मा
46.हमीरपुरसपानरेश चंद्र पटेल
47.बांदासपाकृष्णा देवी
48.फतेहपुरसपानरेश चंद्र पटेल
49.कौशांबीसपापुष्पेंद्र सरोज
50.बाराबंकीकांग्रेसतनुज पुनिया
51.फैजाबादसपाअवधेश प्रसाद
52.कैसरगंजबीजेपीकरण भूषण सिंह
53.गोंडाबीजेपीकीर्ति वर्धन सिंह
54.सुल्‍तानपुरसपारामभुआल निषाद
55.प्रतापगढ़सपाएस.पी.सिंह
56.फूलपुरबीजेपीप्रवीन पटेल
57.इलाहाबादकांग्रेसउज्जवल रमन सिंह
58.अंबेडकर नगरसपालाल जील वर्मा
59.श्रावस्‍तीसपाराम श्रावस्ती वर्मा
60.डुमर‍ियागंजबीजेपीजगदंबिका पाल
61.बस्‍तीसपाराम प्रसाद चौधरी
62.संत कबीर नगरसपालक्ष्मीकांत पप्पू निषाद
63.लालगंजसपादरोगा प्रसाद सरोज
64.आजमगढ़सपाधर्मेंद्र यादव
65.जौनपुरसपाबब्बू सिंह कुशवाहा
66.मछली शहरसपाप्रिया सरोज
67.भदौहीबीजेपीडॉ विनोद कुमार
68.महाराजगंजबीजेपीपंकज चौधरी
69.गोरखपुरबीजेपीरवि किशन
70.कुशीनगरसपाविजय कुमार दुबे
71.देवर‍ियाबीजेपीशशांक मणि
72.बांसगांवबीजेपीकमलेश पासवान
73.घोसीसपाराजीव राय
74.सलेमपुरसपारमाशंकर राजभर
75.बल‍ियासपासनातन पांडे
76.गाजीपुरसपाअफजल अंसारी
77.चंदौलीसपाबीरेंद्र सिंह
78.वाराणसीबीजेपीनरेंद्र मोदी
79.म‍िर्जापुरअपना दलअनुप्रिय पटेल
80.रॉबर्ट्सगंजसपाछोटेलाल

सात चरणों में हुई वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुए थे। पहले चरण में 19 अप्रैल को 8 सीटों पर वोटिंग हुई। 26 अप्रैल को 8 सीटों पर मतदान कराए गए। 7 मई को होने वाले तीसरे चरण में 11 सीटों पर वोटिंग हुई। चौथे चरण में 13 मई को 13 सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले। पांचवे चरण में 20 मई को 14 सीटों पर वोटिंग हुई। छठे चरण में 25 मई को 14 सीटें और सातवें चरण की वोटिंग में 1 जून को 13 सीटों पर मतदान करवाए गए थे।

UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

2019 में क्या थे नतीजे?

2019 के आम चुनाव की बात करें तो यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। एनडीए को 80 में से 64 सीटों पर जीत मिली थी। इसमें 62 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी तो 2 सीटें अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल को मिली थी। इसके अलावा बसपा को 10 सीटें और समाजवादी पार्टी को महज 5 सीटें ही मिली थीं। वहीं कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा था।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो