Video: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का बड़ा कारनामा, तोड़ा 27 साल पुराना रिकॉर्ड
SA vs PAK: पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार के बाद भी पाकिस्तान 2-0 से इस सीरीज को हार गई है। इस मुकाबले में भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एक खिलाड़ी की बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस खिलाड़ी का नाम शान मसूद है। फॉलोआन के बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को पारी की हार से बचाने के लिए कप्तान शान मसूद ने कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 145 रन की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से पाकिस्तान पारी की हार टालने में सफल हुआ। इस दौरान उन्होंने करीब 27 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने दूसरी पारी में 145 रन बनाए। ये किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का साउथ अफ्रीका में अब तक बेस्ट स्कोर है। पाकिस्तान के अजहर महमूद ने साल 1998 में 136 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा तौफीक उमर ने 135 रन बनाए थे। वहीं, सईद अनवर ने साउथ अफ्रीका में 118 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अब साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज शान मसूद बन गए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: