एक और राज्य में टूटा BJP गठबंधन! चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी बीजेपी
Lok sabha election 2024: बीजेपी का एक और राज्य में गठबंधन टूट गया है। दरअसल, पार्टी ने सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) से अपना गठबंधन खत्म होने का ऐलान किया है। सिक्किम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने कहा कि पार्टी राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उधर, एसकेएम नेता जैकब खालिंग राय ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने भाजपा से देश और राज्य के हित में गठबंधन किया था।
पांचवीं लिस्ट जारी
इससे पहले शनिवार को सिक्किम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डीआर थापा और SKM नेताओं की सीट शेयरिंग पर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई थी। जहां दोनों पार्टी नेताओं में सहमति नहीं बन सकी। बैठक के बाद थापा ने सिक्किम के रंगपो क्षेत्र में मीडिया में बयान दिया कि एसकेएम के साथ गठबंधन समाप्त हो गया है। वहीं, रविवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।