whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पैर छूने झुके नायडू तो PM मोदी ने लगा ल‍िया गले, देखें दोस्‍ती का VIDEO

Chandrababu Naidu Oath CM Post : चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। जनता ने टीडीपी की अगुवाई में एनडीए सरकार को प्रचंड बहुमत दिया। पीएम मोदी और अमित शाह समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
11:44 AM Jun 12, 2024 IST | Deepak Pandey

Chandrababu Naidu Oath Ceremony : आंध्र प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी ने गुलदस्ता देकर चंद्रबाबू नायडू को सीएम बनने की बधाई दी। इस दौरान पैर छूने के लिए झुके चंद्रबाबू नायडू को पीएम मोदी ने गले से लगा लिया। उनके बाद पवन कल्याण को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। तीसरे नंबर पर टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव और चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

ये नेता भी बने मंत्री

किंजरापु अचेन नायडू, कोल्लू रवींद्र, नाडेंडला मनोहर, पी नारायण, वांगलापुडी अनिता, सत्य कुमार यादव, डॉ. निम्मला राम नायडू, एनएम फारूक, अनम रामनारायण रेड्डी, पय्यावुला केशव, अनागनी सत्य प्रसाद, कोलुसु पार्थसारधि ने शपथ ग्रहण की। उनके साथ ही डॉ. डोला बालवीरंजनेय स्वामी, गोत्तीपति रवि कुमार, कंडुला दुर्गेश, गुम्मदी संध्यारानी, बीसी जर्नादन रेड्डी, टीजी भरत, एस सविता, वासमसेट्टी सुभाष, कोंडापल्ली श्रीनिवास और मंडिपल्ली राम प्रसाद रेड्डी भी मंत्री बनाए गए।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो