whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

डी गुकेश की सफलता का है क्रिकेट से खास कनेक्शन, सीक्रेट कोच की मदद से बने वर्ल्ड चैंपियन

डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में डिंग लिरेन को चारों खाने चित करते हुए वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का तमगा हासिल किया।
10:50 PM Dec 13, 2024 IST | Shubham Mishra

D Gukesh Paddy Upton: डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में शतरंज की दुनिया में अपना नाम बना लिया है। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में डिंग लिरेन को हराकर गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने। गुकेश भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचाने वाले महज दूसरे ही खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह इस खेल में यह उपलब्धि सिर्फ विश्वनाथन आनंद ही हासिल कर सके हैं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि गुकेश की सफलता का क्रिकेट से खास कनेक्शन है।

Advertisement

गुकेश को चैंपियन बनाने में पैडी ऑप्टन का अहम रोल रहा। गुकेश ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए ऑप्टन की मदद ली और वह पिछले कुछ महीनों से नए वर्ल्ड चैंपियन के साथ ही थे। पैडी ऑप्टन साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। वहीं, ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मेंस हॉकी टीम के साथ भी ऑप्टन मौजूद रहे थे। गुकेश ने लिरेन को 14वीं बाजी में हराते हुए खिताब को अपने नाम किया। जीत के बाद गुकेश भावुक नजर आए थे और उनका कहना था कि उन्हें यहां से वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं थी।

ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो