VIDEO: गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले बनाई ये 5 रणनीति, प्लेइंग इलेवन पर दिया बड़ा अपडेट
Gautam Gambhir: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर 5 बड़ी बाते बताई हैं। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि किसी भी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन चुनना काफी कठिन है। हमारे पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को टीम में जगह देना चैलेंज रहता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव! अगर फाफ डु प्लेसिस हुए रिलीज
शुभमन गिल पर भी कोच ने बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि गिल गर्दन में खिंचाव की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। अभी प्लेइंग इलेवन हमने नहीं चुनी है। इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल की भी तारीफ की, जिन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में निराश किया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए नहीं खेला एक भी मैच, अब BCCI बनाएगा कोच! संभालेगा इंडिया A की जिम्मेदारी