whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हिजाब पर छिड़ा विवाद, कॉलेज के तुगलकी फरमान के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची छात्राएं, देखें News24 की रिपोर्ट

Hijab Controversy High Court Petition: एक कॉलेज ने ड्रेस कोड लागू करके हिजाब पर बैन लगा दिया, जिससे लड़कियां भड़क गईं और उन्होंने इंसाफ के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी, आइए जानते हैं कि क्या विवाद छिड़ा है?
11:09 AM Jun 15, 2024 IST | Khushbu Goyal

Hijab Controversy Petition in Mumbai High Court: देश में एक बार फिर हिजाब पर विवाद छिड़ा है। एक कॉलेज में ड्रेस कोड लगा दिया गया है, जिसके चलते हिजाब पर बैन लग गया। लड़कियों ने इस पर आपत्ति जताई और कॉलेज के फरमान के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। याचिका में दलील दी गई कि ड्रेस कोड के नाम पर हिजाब बैन किया जा रहा है। कॉलेज ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन अपलोड करके व्हाट्सऐप ग्रुपों में मैसेज सेंड कर दिया। लड़कियों का कहना है कि उनकी निजता और गरिमा का उल्लंघन करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में है। हाईकोर्ट न्याय करे और कॉलेज को ड्रेस कोड का आदेश वापस लेने के आदेश दे। याचिका एडवोकेट अल्ताफ खान के जरिए दायर की गई, जिस पर 19 जून को हाईकोर्ट के जस्टिस AS चंदूरकर की पीठ सुनवाई कर सकती है। इस बीच NEWS24 की स्पेशल रिपोर्ट देखिए और जानिए कहां का विवाद है और क्या है?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो