भारत से पाकिस्तान तक...ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड तक...यहां देखें T20 WC में किस टीम का कैसा प्रदर्शन
ICC T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप में 9 जून को भिड़ंत होने वाली है। विश्व कप का यह त्योहार 29 जून को खत्म हो जाएगा। इस कड़ी में सभी टीमों की रिपोर्ट कार्ड सामने आई है। चलिए बताते हैं भारत से लेकर पाकिस्तान तक और ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक सभी 8 मुख्य टीमों के टी20 विश्व कप में आंकड़े कैसे हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ शर्मसार, फैन ने मुंह पर कर दी बेइज्जती
वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत सबसे कम
आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे अधिक जीत प्रतिशत भारतीय टीम का ही है। वहीं, दूसरे स्थान पर सबसे अधिक विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वेस्टइंडीज भले ही 2-2 टी20 विश्व कप जीत चुकी है, लेकिन फिर भी इन 8 टीमों में सबसे कम जीत प्रतिशत वेस्टइंडीज का ही है। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 विश्व कप साल 2012 में जीता था। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने दूसरा टी20 विश्व कप 2014 में जीता था। चलिए आपको बताते हैं इन 8 मुख्य टीमों के आंकड़े कैसे हैं।
इस वीडियो में देखें सभी टीमों के आंकड़े...