सूर्यकुमार की एक सलाह से रच उठा इतिहास, उर्विल पटेल ने खोला 28 गेंदों में T20 शतक जड़ने का राज
Urvil Patel Suryakumar Yadav: 27 नवंबर की तारीख उर्विल पटेल के क्रिकेट करियर को चार चांद लगा गई। उर्विल ने 22 गज की पिच पर वो कारनामा कर डाला, जो टी-20 क्रिकेट इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। इंदौर में उर्विल ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि भारतीय क्रिकेट में उनका रातोंरात नाम हो गया। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते हुए उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों पर शतक ठोक डाला। इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भी उर्विल के नाम हो गया। वहीं, उर्विल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उर्विल के बल्ले से निकली ऐतिहासिक पारी के पीछे सूर्यकुमार यादव की एक सलाह का अहम रोल रहा, जिसका खुलासा खुद युवा बल्लेबाज ने किया है।
सूर्या की सलाह ने बदल डाला गेम
उर्विल पटेल ने तूफानी शतकीय पारी खेलेने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया, "मैं सूर्या भाई से आईपीएल के दौरान मिला। मैं उनके पास गया और उनकी जमकर तारीफ की। वह काफी खुश हुए। उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए कहा कि चल बात करते हैं। सूर्या भाई ने मुझे ढेरों बैटिंग टिप्स दिए। उन्होंने कहा, "बिंदास खेलने का, बॉल को देखना, लेकिन पहले बॉलर और उसके एक्शन को देखना। उसके बाद गेंदबाज के हाथ और फिंगर मूवमेंट को देखना। इसके साथ ही हमेशा कॉन्फिडेंट रहो। अपने आप को हमेशा बैक करो।" मैं जब भी बल्लेबाजी करने जाता हूं, तो उनके कहे हुए शब्दों को याद करता हूं। हम दोनों ही एक तरह की अप्रोच से खेलते हैं और हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि गेंदबाज कौन है।"
तूफानी शतक के पीछे का राज
उर्विल ने अपने तूफानी शतक को लेकर बातचीत करते हुए बताया, "मैं क्रीज पर एकदम नॉर्मल होकर गया था और अपना नेचुरल गेम खेलने की कोशिश कर रहा था। जब मैंने देखा कि कुछ कमजोर गेंदें आ रही हैं, तो मैंने दमदार शॉट्स खेलने शुरू किए। बॉल बल्ले से काफी अच्छे से मिडिल हो रही थी, जिसकी वजह से मुझे कॉन्फिडेंस मिला। मुझे मजा आ रहा था और इसके बाद मैंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया।" उर्विल ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। पंत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 32 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। उर्विल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके बूते गुजरात ने 156 रन के लक्ष्य को सिर्फ 10.2 ओवर में हासिल कर लिया।