Video: चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का जागा 'BJP प्रेम'! चुनावी रैली में दे दिया ये बड़ा ऑफर
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रदेश में 9.70 करोड़ से अधिक वोटर हैं। 23 नवंबर को साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी महा विकास अघाड़ी को मिलेगी या महायुति की सरकार रिपीट होगी। चुनाव से पहले शिवसेना (UTB) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल ठाकरे महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले की सिलोड सीट पर आयोजित रैली में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी को लेकर ऐसा बयान दिया। जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ठाकरे ने कहा कि वे बीजेपी के नेताओं से चर्चा करने को तैयार हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी के नेता इसके लिए तैयार हैं। क्या महाराष्ट्र में फिर से नए समीकरण बनने वाले हैं? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...