Video: ईरान के Nuclear ठिकानों पर इजरायल ने किया हमला!
Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया था, दरअसल, ये हमला तो अक्टूबर के आखिर में किया गया था। हालांकि, उस समय ईरान ने किसी भी बड़े नुकसान से इनकार किया था। लेकिन अब इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि हमले में ईरान की सीक्रेट न्यूक्लियर रिसर्च सुविधा को निशाना बनाया गया था, जिसने देश की परमाणु बम बनाने की क्षमता को काफी हद तक समाप्त कर दिया गया है। बता दें ईरान ने 2003 में अपने सैन्य परमाणु कार्यक्रम को बंद दिया था। इसके बाद से ही रिसर्च सुविधा में उससे संबंधित उपकरण रखे हुए थे।
जानकारी के अनुसार इजरायल ने इस हमले में 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था। इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया के समक्ष ये दावा किया है कि इस हमले में तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा नुकसान हुआ है। अब सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो वायरल हैं। मीडिया को दिए बयान में एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि ईरान के जिस पारचिन सैन्य परिसर को निशाना बनाया गया था उसके अंदर तालेघन 2 न्यूक्लियर फैसिलिटी थी, जिसका यूज 2003 से पहले परमाणु उपकरण के लिए विस्फोटकों के परीक्षण के लिए किया जाता था।