VIDEO: कानपुर टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, जानें इस सिलेक्शन की 5 बड़ी बातें
India vs Bangladesh Kanpur Test: भारत ने चेन्नई में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम के हीरो आर अश्विन रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 113 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने गेंद से जोरदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट झटके। इस मैच में जीत हासिल करने के तुरंत बाद ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम घोषित कर दी।
दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। टीम ने यहां पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को ही बरकरार रखा है और स्क्वॉड में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस सिलेक्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो पाएंगे कि टीम ने इस मैच के लिए किसी को उप-कप्तान नहीं बनाया है। वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
ये भी पढ़ें:- IND VS BAN: टीम इंडिया की जीत का रोहित शर्मा ने किसे दिया क्रेडिट? हार के बाद भी क्यों संतुष्ट दिखे बांग्लादेशी कप्तान
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह