VIDEO: वार्मअप मैच छोड़ कहां गए कोहली-बुमराह? सामने आई बड़ी वजह
IND vs PMXI 2 day Warm up Match: एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया पीएम एकादश के साथ कैनबरा में पिंक बॉल से वार्मअप मैच खेल रही है। वार्मअप मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल मैदान पर नहीं दिखे।
जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिरी ये खिलाड़ी वार्मअप मैच से कहां गायब रहे? दरअसल पिंक बॉल टेस्ट से पहले ये सभी खिलाड़ी वार्मअप मैच में नहीं बल्कि अलग से प्रैक्टिस कर रहे थे। वार्मअप मैच छोड़ ये सभी खिलाड़ी पिंक बॉल से नेट प्रैक्टिस करने चले गए थे। वहीं वार्मअप मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने अब 241 रन का लक्ष्य है।