IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
IPL 2024 MS Dhoni: आरसीबी ने नॉकआउट मुकाबले में सीएसके को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। ये आरसीबी की लगातार छठी जीत है। वहीं इस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस काफी सवाल कर रहे हैं। दरअसल आरसीबी मैच जीत गई तो सभी खिलाड़ी जश्न मनाने में जुट गए थे।
वहीं दूसरी तरफ धोनी पूरी सीएसके टीम के साथ आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए चल दिए थे लेकिन जब धोनी ने देखा कि आरसीबी के खिलाड़ी ज्यादा भावुक होकर जश्न मना रहे हैं तो धोनी फिर वहां से ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। इसके बाद धोनी डगआउट में आरसीबी के कुछ रिजर्व खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ हाथ मिलाया और धोनी ड्रेसिंग रूम चले गए थे।
Wait….. What Was That From Ms Dhoni 🧐
Ran Back To Dressing Room Without Shaking Hands. Poor Looser
Where Are Those Sportsmanship Merchants 😂#RCBvsCSK #ViratKohli #Msdhoni
— Adheera (@adheeraeditz) May 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB के लिए ‘X फैक्टर’ साबित हुआ ये खिलाड़ी, एक ही मैच में पूरा कर दिया सीजन का काम
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...