IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का ये युवा बल्लेबाज फिर हुआ फ्लॉप, आईपीएल ऑक्शन में रचा था इतिहास
Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया एशिया कप में भारत का मुकाबला जापान से हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों से हरा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए थे। जवाब में जापान की टीम 50 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इस मैच में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार से फेल हो गए हैं। उन्होंने जापान के खिलाफ 23 रन बनाए।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। इससे पहले आईपीएल ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसी के साथ वो 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। फिलहाल अभी वैभव सूर्यवंशी के पास एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी करने का मौका है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: