Video: अप्रवासी भारतीयों को वापस स्वदेश भेज देगा अमेरिका! किसने जताया ये डर?
Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati: जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर अपनी शंका जताई है। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि ट्रंप इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में भारत का क्या हित हुआ था? उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ट्रंप शासन में अप्रवासी भारतीयों को वापस स्वदेश न भेज दिया जाए।
जगद्गुरु ने कहा कि निजी तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते कैसे भी हों, यह एक अलग बात है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पुराने कार्यकाल पर नजर डालें तो भारत के हित में उनका ऐसा कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं दिखता है। जबकि ट्रंप ने तो अपने हालिया चुनाव भाषणों में ये ऐलान भी किया है कि हम एक करोड़ बाहरी लोगों को अमेरिका से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इससे भारतीयों पर भी असर पड़ेगा।