महाराष्ट्र में फाइनल हो गई INDIA की सीटें, शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है। प्रदेश में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच खबर है कि एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। एनसीपी सपा के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 200 सीटों पर तीनों दलों के बीच आम सहमति बन गई है। जल्द ही बाकी बची सीटों पर सहमति बन जाएगी।
सतारा जिले के कराड में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीट-बंटवारे पर चर्चा में मैं सीधे तौर पर शामिल नहीं हूं। प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल गठबंधन में हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आइये जानते वीडियो के जरिए उन्होंने आगे क्या कहा?