Video: मुजफ्फरपुर में किशोर से मारपीट, लगवाई उठक-बैठक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
UP: पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।
10:41 PM Dec 22, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement
UP: मुजफ्फरपुर में किशोर के साथ मारपीट और अभ्रद व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का हमलावरों पर थूक चटवाने का भी आरोप है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Advertisement
किशोर की मां द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार किशोर बीते 16 दिसंबर को घर से किसी काम को गया था। आरोप है कि वापस लौटते समय इलाके के ही कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोका और बिना वजह उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई और उससे 2000 रुपये छीन लिए। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वीडियो की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement