3 नए कानूनों से किसको-क्या फायदा होगा? News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट देखें और समझें
New Criminal Laws 2024 Benefits: आज एक जुलाई 2024 से देश में 3 नए आपराधिक कानून लागू हुए हैं। अब अपराध करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के तहत किए प्रावधान लागू होंगे। नए कानूनों के तहत तय की गई धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाएगी। नए कानूनों के तहत सजा के नियम भी कड़े किए गए हैं। हालांकि राजद्रोह और अप्राकृतिक यौन संबंधों को नए कानून के तहत अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया है, लेकिन मॉब लिंचिग, सामूहिक दुष्कर्म, आतंकवादी हमले में मौत होने पर मौत की सजा देने की प्रावधान नए कानूनों के तहत हुआ है। अंग्रेजों के राज में बने कानून मोदी राज तमें बदलकर काफी सख्त हो गए हैं। 75 साल बाद यह बदलाव हुआ है, जिसका विरोध भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी नए कानून लागू हुए। इतना ही नहीं, नए कानून के तहत पहली FIR भी दर्ज हो गई, जो दिल्ली के कमला मार्केट थाने में फाइल की गई। इस बीच आइए अब यह जान लेते हैं कि तीनों नए कानून देशवासियों के लिए कितने फायदेमंद हैं और कैसे? देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट...
#WATCH | On 3 new criminal laws, Congress leader & senior advocate Abhishek Manu Singhvi says, "On the day this debate was being taken up in Rajya Sabha, I was the lead speaker. My speech was aborted due to the suspension of several MPs a few days earlier. During my research, I… pic.twitter.com/m985wlxfdO
— ANI (@ANI) July 1, 2024