'गंभीर को कोसना गलत, हार के लिए रोहित की कप्तानी जिम्मेदार', पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान पर साधा निशाना
Sanjay Manjrekar Rohit Captaincy: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले दो टेस्ट मैच में करारी हार का मुंह देखना पड़ा। पुणे में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया को 12 साल बाद अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद क्रिकेट के जानकार हेड कोच गौतम गंभीर को हार का जिम्मेदार बता रहे हैं। हालांकि, संजय मांजरेकर ने गंभीर का बचाव करते हुए रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।
क्या मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत को आराम देगी टीम इंडिया?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
मांजरेकर का कहना है कि दोनों टेस्ट में मिली हार के लिए रोहित की खराब कैप्टेंसी जिम्मेदार है। पूर्व क्रिकेटर ने दूसरे टेस्ट में सरफराज खान को निचले क्रम में बल्लेबाजी कराने के फैसले पर सवाल उठाए। भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम बेंगलुरु के बाद पुणे में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से वानखेड़े में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह