Video: अफगानिस्तान जीता तो भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका कटेगा पत्ता? जान लें समीकरण
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की जंग का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अब तक सिर्फ इंग्लैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिला है। जबकि USA सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल की लड़ाई हो रही है। इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए फिर बची ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच नेट रन रेट की लड़ाई होगी।
ये भी पढ़ें;- Video: 1 टीम सेमीफाइनल में आई, 1 की हो गई विदाई; 5 के बीच छिड़ी जंग
वहीं, दूसरी ओर अगर भारत ये मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीमों को और भी गुणा-गणित करना होगा। नेट रन रेट के आधार पर टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। भारत ये मैच जीतता है तो उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, लेकिन भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से मैच हार जाता है तो भारत को भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। भारत और अफगानिस्तान की जीत-हार के आधार पर कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके समीकरण को वीडियो में समझा जा सकता है।
ये भी पढ़ें;- Eng vs USA:बटलर की आतिशी पारी से सेमीफाइनल में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के सामने फंसा पेंच