IND vs PAK: कप्तान-उपकप्तान की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन रोहित शर्मा की सेना आयरलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद मैन इन ब्लू का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। यह महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।
भारत और पाकिस्तान आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में भिड़े थे। 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। अब दोनों टीमें एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आएइ जानते हैं कि दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी क्या है।