वेस्टइंडीज ने T20 WC को भी समझ लिया IPL, बना दिया विशाल स्कोर, AUS की एकतरफा हार
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज का तूफान आया है। अभी विश्व कप का आगाज भी नहीं हुआ है, इससे पहले ही वेस्टइंडीज ने अपना मंसूबा साफ कर दिया है। वेस्टइंडीज ने अपने वॉर्मअप मैच में जैसा खेल दिखाया है, इसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने विश्व कप को भी आईपीएल समझ लिया है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने कोशिश जरूर की, लेकिन आखिरकार कंगारू टीम को हार नसीब हुई।
WI have beaten an undermanned Australia in a high-scoring warm-up match!
Pooran 75 (25), Powell 52 (25), Rutherford 47* (18)
Zampa & Agar: 3 for 120 👀
🔗https://t.co/GqetxqSG9K pic.twitter.com/ingtV2AOD8
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 31, 2024
वेस्टइंडीज का आया तूफान
आज यानी 31 मई को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह फैसला कंगारू टीम पर भारी पड़ गई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना दिए। इस दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन आखिरकार 35 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। इस तरह विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली है।
इस वीडियो में देखें मैच की पूरी रिपोर्ट...