whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अगर एक Phone में चलाते हैं 2 SIM, देना पड़ेगा आपको चार्ज!

Dual Sim Cards And TRAI: अगर एक फोन में आप 2 सिम चलाते हैं तो मोबाइल नंबर के मिसयूज की टेंशन भी रहती है। अब इसको को लेकर TRAI ने एक नया प्लान बनाया है।
06:25 PM Jun 13, 2024 IST | Deepti Sharma

Dual Sim Cards And TRAI: अक्सर कई लोग एक फोन में 2-2 सिम का यूज करते हैं जिसमें से कई लोग एक सिम को डिएक्टिव मोड पर रखते हैं। डिएक्टिव मोड पर रखे गए सिम पर भी आपको चार्ज देना पड़ सकता है।  डिएक्टिव सिम पर ये  चार्ज वन टाइम या फिर सालाना आधार (one-off) पर लिया जा सकता है।

दरअसल, ट्राई की ओर से मोबाइल ऑपरेटर से मोबाइल फोन या फिर आपके लैंडलाइन नंबर के लिए अब चार्ज लेने का प्लान बनाया गया है। ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर इस चार्ज को यूजर्स से ले  सकते हैं। आखिर क्यों वसूला जा रहा है ये चार्ज? किन-किन देशों में फोन नंबर के लिए लिया जाता है चार्ज। ऐसी ही तमाम जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो के जरिए..

ये भी पढ़ें- Vivo X Fold 3 Pro की सेल शुरू, मिल रहा है 25 हजार रुपये तक Discount; देखें डील

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो