बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खिलाई दही-चीनी
Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार (23 जुलाई 2024) को लोकसभा में साल 2024-2025 का बजट पेश करने जा रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट है और निर्मला सीतारमण का ये सातवां बजट है। लोकसभा में बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं जहां उन्हें राष्ट्रपति ने दही-चीनी खिलाई। जिसके बाद वित्त मंत्री संसद भवन पहुंच गई हैं। जहां वो CEA अनंत नागेश्वर और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ नजर आईं।
सुबह के करीब 11 बजे से वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पेश करना शुरू कर दिया है जिसके बाद पता चलेगा कि आम आदमी के लिए इस बजट में क्या-क्या घोषणाएं की जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में मीडिल क्लास लोगों और महिलाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए जाएंगे और साथ ही टैक्स में छूट और मंहगाई जैसे मुद्दों पर भी बात की जाएगी।
ये भी पढ़ें- चप्पे-चप्पे की निगरानी, खुफिया अफसर की तैनाती; वित्त मंत्रालय में ऐसे तैयार होता है बजट