whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UP T20 League 2024 में धूम मचाने वाले इन खिलाड़ियों पर IPL नीलामी में हो सकती है पैसों की बरसात, देखें पूरी लिस्ट

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 का शनिवार को फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में मेरठ मेवरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है और अब वह आईपीएल खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। 
11:43 AM Sep 15, 2024 IST | mashahid abbas

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 का शनिवार को समापन हो गया। मेरठ मेवरिक्स की टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। कप्तान रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में टीम ने लाजवाब प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी में खरीदा गया था। इसमें समीर रिजवी जैसे दिग्गज युवा क्रिकेटर भी शामिल हैं। इस बार भी माना जा रहा है कि आईपीएल की नीलामी में इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्वास्तिक चिकारा व जीशान अंसारी जैसे खिलाड़ियों को मोटी बोली लगाकर फ्रेंचाइजी अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है।

स्वास्तिक चिकारा ने इस टूर्नामेंट के 12 मैच में सर्वाधिक 499 रन बनाए हैं। वहीं, जीशान अंसारी ने इस टूर्नामेंट के 12 मैच में 24 विकेट लेकर अपना दमखम पेश किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी मेरठ मेवरिक्स की ओर से मैच खेल रहे थे। वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों में समीर रिजवी, माधव कौशिक, आदर्श सिंह और आकाशदीप नाथ जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। जबकि, सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज जीशान अंसारी, विप्रज निगम, सुनील कुमार, यश गर्ग और मोहसिन खान हैं। आईपीएल-2025 की नीलामी में इन सभी को अच्छी रकम में फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वीडियो में देखिए इन खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा 1 सेमी से चूके, डायमंड लीग में मिली सेकेंड पोजिशन, जीता सिल्वर

ये भी पढ़ें: CPL 2024: RCB के इस गेंदबाज को आंख दिखाना पड़ा भारी, हेटमायर ने छक्का जड़ दिया करारा जवाब, देखें वीडियो

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो