Video: जसप्रीत बुमराह की लगी लॉटरी! ICC की तरफ से मिल सकता है ये बड़ा अवार्ड
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए 2024 बेहद खास रहा है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह को पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए नामांकित किया गया है। उनके अलावा इस लिस्ट में ट्रेविस हेड जो रूट और हैरी ब्रुक भी हैं। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 15 विकेट लिए लिए थे। इसके अलाबा उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट झटके हैं। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह 12.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वो 20 से कम औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, अगर रूट की बात करें तो उन्होंने 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए हैं। उनके साथी ब्रूक ने 12 टेस्ट में 55 की औसत से 1100 रन बनाए हैं। ब्रुक ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक भी बनाया था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: