Video: 22 भिखारियों की अय्याशी का किस्सा! पुलिस ने खोली पोल; इंदौर से सामने आया चौंकाने वाला मामला
Madhya Pradesh Indore beggars: मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों की अमीरी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दिन भर इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने वाले लोग महंगे होटलों में आराम करते थे। इंदौर पुलिस ने लगभग 22 लोगों को पकड़ा है। इनमें 11 महिलाएं और 11 नाबालिग बच्चे शामिल हैं, जो इंदौर की अलग-अलग जगहों पर घूम कर पूरा दिन भीख मांगते थे और रात को आलीशान होटलों में ठहरते थे। यह सभी भिखारी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं।
बता दें कि इंदौर प्रशासन ने भीख मांगने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में पुलिस को जब इस बात का पता चला तो पुलिस ने होटल पर छापा मारा और सभी 22 भिखारियों को पकड़ लिया। इन सभी लोगों ने भीख मांगने को अपना पेशा बना लिया था। भीख में मिली मोटी कमाई से सब रात में ऐश करते थे। भिखारियों की ऐशो-आराम की जिंदगी देख हर कोई दंग रह गया। पुलिस ने सभी को पकड़ कर राजस्थान वापस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- ये है देश का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर, रोज लगता है कई KM लंबा जाम; लिस्ट में कहां है दिल्ली-मुंबई का नाम?