भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, दिल में छेद की वजह से हुई सर्जरी, वापसी करते ही ठोका शतक
Yash Dull Century: साल 2022 में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले यश धुल ने मैदान पर जोरदार वापसी की है। भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद यश को पता लगा था कि उनके दिल में छोटा सा छेद है। इसी वजह से उनका क्रिकेट करियर कुछ समय के लिए थम सा गया। यश को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा।
हालांकि, अब यश ने मैदान पर जोरदार कमबैक किया है। यश ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कमाल की पारी खेली। युवा बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 रन की धांसू पारी खेली। शतकीय पारी खेलने के बाद यश गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि यह इनिंग उनके लिए खास थी, क्योंकि यह शतक यश की सर्जरी के बाद पहला शतक है।
ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा