भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, आज Ethiopia में आया 5.5 की तीव्रता वाला Earthquake
Earthquake Tremors Occured in Ethiopia: भूकंप के झटकों से आज फिर धरती हिली। आज सुबह इथियोपिया में 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने इस भूकंप की पुष्टि की। वहीं इतनी तीव्रता वाले भूकंप के कारण ज्वालामुखी विस्फोट होने का खतरा मंडरा गया है। इथियोपिया के मध्य माउंट डोफन में ज्वालामुखी विस्फोट होने की सूचना है। पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में लगातार छोटे-छोटे भूकंप आ रहे हैं। लगातार लगने वाले इन झटकों ने बड़ी प्राकृतिक आपदा का संकेत दिया है, खासकर अवाश फेंटाले क्षेत्र में, जो अदीस अबाबा से लगभग 142 मील (230 किलोमीटर) दूर है।
🇪🇹 | Sismo M5.8 en Abomsa, #Etiopia. (Enero 04, 2025). #Temblor #Earthquake #Terremoto #rcm pic.twitter.com/lj689NHnJI
— Climagram (@deZabedrosky) January 4, 2025
ज्वालामुखी से निकला लावा और धुंआ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फना ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार रीजनल एडमिनिस्ट्रेटर अब्दु अली ने अपडेट दिया कि ज्यादा जोखिम वाले एरिया से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। भूकंप के झटके लगातार जारी हैं और अधिक शक्तिशाली होते जा रहे हैं। ताजा भूकंप शुक्रवार रात को ही अदीस अबाबा में महसूस किया गया, जिससे ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। क्रेटर से धुआं निकलना बंद हो गया है, लेकिन लावा अभी भी बह रहा है। सितंबर 2024 के आखिर में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस क्षेत्र में 67 से अधिक भूकंप दर्ज किए। विशेष रूप से फैंटेल क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूकंप आए, जो ग्रेट रिफ्ट वैली का हिस्सा हैं। प्रभावित क्षेत्रों में भूकंप आने से आए दिन लोगों के घर भी ढह रहे हैं।
#Nepal: An #earthquake occurred in Mugu in Karnali Province this morning.
According to the National Earthquake Measuring and Research Centre, an earthquake measuring 4.4 on the Richter scale was recorded in Mugu district at 8:03 this morning.@PBSC_Kathmandu pic.twitter.com/oQpXZ0VDQ7
— DD India (@DDIndialive) January 3, 2025
नेपाल में लगातार दूसरे दिन आया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को नेपाल के कर्णाली प्रांत के मुगु जिले में भूकंप आया। सुबह करीब 8:03 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इससे पहले गुरुवार 2 जनवरी को भी नेपाल के के सिंधुपालचौक जिले में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी। दोनों दिन भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई, लेकिन नेपाल भौगोलिक रूप से भूकंप के सबसे संवेदनशील जोन में आता है। यह इलाका हिमालयन सिस्मिक बेल्ट के दायरे में आता है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से भूकंप आते हैं।