whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

तुम कुत्ते की तरह मरोगे...पिता को बेटी की ये बद्दुआ क्यों? पत्नी के रेप से जुड़ा केस

France News: अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर अजनबियों से रेप करवाने वाले शख्स को 20 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले में 50 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
11:22 AM Dec 20, 2024 IST | Shabnaz
तुम कुत्ते की तरह मरोगे   पिता को बेटी की ये बद्दुआ क्यों  पत्नी के रेप से जुड़ा केस

France News: फ्रांस में 72 साल के डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक शख्स पर अपनी पत्नी का कई लोगों से रेप कराने का इल्जाम था। इस केस में फ्रांस कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। रिपोर्ट् के मुताबिक, डोमिनिक ने दशकों तक अपनी पत्नी का दर्जनों लोगों से रेप कराया। इस केस में कोर्ट ने आरोपी पति को 20 साल की जेल की सजा का ऐलान किया। इस दौरान आरोपी की बेटी ने अपने पिता पर भरे कोर्ट में गुस्सा जाहिर किया।

Advertisement

क्या है पूरा केस?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोमिनिक पेलिकॉट नाम के शख्स पर अपनी पूर्व पत्नी गिसेले पेलिकॉट का रेप कराने का इल्जाम था। उसने पत्नी को नशीला पदार्थ देकर कई लोगों से रेप कराया। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कई सालों तक चलता रहा। इसमें डोमिनिक पेलिकॉट के साथ करीब 50 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। डोमिनिक को 20 साल और अन्य लोगों को कम से कम एक आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में भारत का ‘दुश्मन’ रिहा, मौत की सजा पा चुका लुफ्तोज्जमां बाबर बरी; असम भेजने थे हथियार… जानें मामला

Advertisement

इन 50 लोगों पर गिसेले के साथ बलात्कार करने का आरोप था। हालांकि इन सभी आरोपियों का कहना था कि उन्होंने बलात्कार नहीं किया, उनको लगा कि इन दोनों की मर्जी से इस सेक्स गेम में सबने हिस्सा लिया था।

Advertisement

बेटी ने कहा कुत्ते की मौत मरोगे

कोर्ट में जब इस मामले में सुनवाई चल रही थी, तब डोमिनिक को रोते हुए देखा गया। सजा के ऐलान के बाद डोमिनिक पेलिकॉट की बेटी कैरोलिन डेरियन ने अदालत में चिल्लाते हुए कहा कि तुम कुत्ते की तरह मरोगे। मैं कभी भी तुमसे मिलने नहीं जाऊंगी। तुम एक कुत्ते की तरह अकेले ही मर जाओगे। बेटी ने यह तब कहा जब डोमिनिक ने कोर्ट में आखिरी बयान देते हुए कहा कि उसने अपनी बेटी को कभी नहीं छुआ। मैं अपनी बेटी की आंखों में सीधे देखना चाहता हूं और उसे बताना चाहता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ें: Elon Musk को मारने की साजिश का पर्दाफाश? सोशल मीडिया यूजर्स का सनसनीखेज दावा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो