whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बैरक में आलीशान सुविधाएं, टीवी-कूलर के साथ जिम भी, जानें जेल में कैसी लाइफ जी रहे इमरान खान?

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही जेल में बंद हैं, लेकिन वहां उन्हें आलीशान सुविधाएं मिल रही हैं। उनके बैरक में टीवी, कूलर के साथ व्यायाम करने के लिए जिम के भी उपकरण उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कि जेल में कैसी लाइफ जी रहे इमरान खान?
08:45 AM Jun 07, 2024 IST | Deepak Pandey
बैरक में आलीशान सुविधाएं  टीवी कूलर के साथ जिम भी  जानें जेल में कैसी लाइफ जी रहे इमरान खान
इमरान खान को जेल में क्या मिलती हैं सुविधाएं?

Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान इस वक्त रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं, जहां उन्हें आलीशान सुविधाएं मिल रही हैं। जेल में टीवी और कूलर के साथ जिम के उपकरण भी मौजूद हैं। साथ ही बैरक के पास टहलने के लिए खाली जगह भी है। इसे लेकर पाकिस्तान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह खुलासा किया है।

पीटीआई संस्थापक ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि इमरान खान को एकांत कारावास में रखा गया है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया कि परिवार के सदस्यों और वकील को इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है। इस पर पाक सरकार ने SC में अपना जवाब पेश करते हुए इमरान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें : Prisoner Number 804: बदल गया इमरान खान का ‘नाम’ और ‘ठिकाना’, खुद वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

पाक सरकार ने SC को सौंपीं तस्वीरें

शहबाज शरीफ की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इमरान खान की जेल की कुछ तस्वीरें सौंपी हैं, जिसमें बैरक की सुविधाएं और वकील के साथ बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री दिखाए दे रहे हैं। साथ ही इमरान से मिलने वाले लोगों की लिस्ट भी सौंपी गई।

जेल में इमरान को क्या मिल रहीं सुविधाएं?

सरकार ने अदालत को बताया कि इमरान की जेल में रंगीन टीवी, कूलर, अलग किचन, कुर्सी-मेज, किताबें, जिम के उपकरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही बैरक के पास टलहने के लिए खाली जगह भी है।

यह भी पढ़ें : Imran Khan News: पाकिस्तान में इमरान के घर से भाग रहे 8 दबोचे गए, जानें मानवाधिकार आयोग ने क्या कहा?

इस मामले में जेल में बंद हैं पूर्व पीएम

पाक सरकार ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक आयोग का भी गठन किया जा सकता है, जो इमरान खान के आरोपों की जांच करेगा। आपको बता दें कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी साबित होने के बाद पांच अगस्त 2023 को पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में ही कैद हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो