भारतीयों को 4 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट... तनाव के बीच ट्रूडो सरकार ने क्यों लिया फैसला?
Trudeau Government Decision for Indian Traveler: (विशाल अंग्रीश) भारत से तनाव के बीच कनाडा की ट्रूडो सरकार ने भारतीयों के लिए नियम और ज्यादा सख्त कर दिए हैं। कनाडाई सरकार ने एयरपोर्ट पर भारत आने वाले हर यात्री की कड़ी सुरक्षा और स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है। कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने इसकी घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार कनाडा ने भारत आने वाले यात्रियों को लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में एयर कनाडा को बता दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एयर कनाडा के प्रवक्ता ने कहा भारत आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
कनाडाई सरकार के आदेश के बाद टोरंटो एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि भारत आने वाले यात्रियों के लिए सिक्योरिटी स्क्रीनिंग सख्त कर दी गई है। एयरपोर्ट ने कहा कि सख्त जांच के कारण सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर समय से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में सभी यात्रियों को 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की एडवाइस दी गई है।
आगे बढ़ेगी मुश्किलें
कनाडा के परिवहन मंत्री की घोषणा आरपीएमसी द्वारा यह दावा किए जाने के एक महीने बाद आई है कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में हत्या, जबरन वसूली और धमकी समेत कई अपराधों में संलिप्त हैं। ऐसे में नये नियमों से फिलहाल जो लोग कनाडा जाने वाले हैं या फिर कनाडा से भारत आने वाले हैं, उन्हें आने वाले समय में मुश्किल आ सकती है।
ये भी पढ़ेंः ईरान की वायरल लड़की पर आया कोर्ट का अहम फैसला, जानें सजा मिली या नहीं?
पन्नू ने दी थी धमकी
सूत्रों की मानें तो खालिस्तानी आतंकी संगठनों द्वारा जिस तरह से धमकियां दी जा रही है उसी को ध्यान में रखते हुए कनाडा सरकार ने जहाजों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। यही कारण है इसलिए यात्रियों को अभी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पन्नू इस तरह की धमकियां देता रहा है। इसके बावजूद कनाडा की मंत्री अनीता आनंद ने हालिया फैसले को किसी से नहीं जोड़ा।
ये भी पढ़ेंः एलन मस्क का चौंकाने वाला कारनामा, स्टारशिप से अंतरिक्ष में भेज दिया केला; जानें वजह