इजराइल ने ईरान पर की एयरस्ट्राइक, इस्फहान शहर में सुनाई दिए धमाके, तेहरान समेत 3 एयरपोर्ट पर सेवाएं सस्पेंड
Israel Missile attack on Iran: इजराइल ने ईरान के हमले का जवाब देते हुए एयरस्ट्राइक की है। ईरान के इस्फहान शहर के एयरपोर्ट के पास ये हमला किया गया है। हालांकि इजराइल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। ईरान की न्यूज एजेंसी फार्स ने इसकी जानकारी दी है। फ्लाइट रडार के अनुसार धमाकों के बाद ईरानी एयरस्पेस से कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। सीएनएन न्यूज की मानें तो करीब 8 विमानों का रुट डायवर्ट किया गया है।
ईरानी मीडिया मेहर टीवी के अनुसार ईरान के कई हवाईअड्डों पर उड़ानें कैंसिल कर दी गई है। वहीं तेहरान, इस्फहान और शिराज एयरपोर्ट की सेवाएं रोक दी गई। हैं। इसके अलावा ईरान ने अलग-अलग प्रांतों में लगेे एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। बता दें कि इस्फहान प्रांत में ईरान की कई परमाणु ठिकाने मौजूद हैं। ईरान के बहुप्रतीक्षित परमाणु कार्यक्रम नाटान्ज भी इस्फहान प्रांत में ही स्थित है।
ईरानी मीडिया बोला- न्यूक्लियर ठिकाने पूरी तरह सेफ
इस बीच ईरान ने इजराइल की मिसाइल अटैक की खबरों को खारिज कर दिया है। इजराइली अखबार टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि ईरानी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि ईरान ने इजराइल के कई ड्रोन्स को मार गिराया है। ईरानी लोकल मीडिया तस्नीम न्यूज ने दावा किया कि इस्फहान शहर में मौजूद न्यूक्लिर ठिकाने पूरी तरह सेफ हैं।
Israel has launched a missile attack on Isfahan in response to Iran's assault.
🔴 Follow our LIVE coverage: https://t.co/nGnXxEifdh pic.twitter.com/xtDsK4U7Ax
— Al Jazeera English (@AJEnglish) April 19, 2024
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। इस दौरान ईरान ने ईजराइल के नेवातिम एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए 300 से अधिक मिसाइल दागी थीं। हालांकि इस हमले में इजराइल को कुछ नुकसान नहीं हुआ।
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
ताजा विवाद की शुरूआत 1 अप्रैल को हुई। जब सीरिया में ईरानी दूतावास पर ईजराइल से ड्रोन से हमला कर दिया। सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ईरानी सेना 3 वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे। हमले के वक्त ये सभी लोग ईरानी दूतावास के अंदर चल रही बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हालांकि इजराइल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन ईरान ने हमले का आरोप इजराइल पर लगाया और बदला लेने की धमकी भी दी।
Iran’s official IRNA news agency has said a series of explosions in Syria targeted military sites.
🔴 LIVE updates ⤵️ https://t.co/nGnXxEhHnJ
— Al Jazeera English (@AJEnglish) April 19, 2024
इजराइल के सहयोगी देशों ने विफल किया हमला
इसके बाद 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस दौरान इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइलें दागी गईं। अमेरिका ने कहा कि सभी इरानी हमलों को विफल कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इजराइल ने भी इस हमले के जवाब की धमकी दी। इसके बाद अब इजराइल ने ईरान के सबसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक शहर इस्फहान पर मिसाइल से हमला बोला। हालांकि इजराइल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया इजराइल ने इस्फहान शहर के एयरपोर्ट के पास मिसाइल से हमला किया है।