Italy: अचानक प्लेन के विंग में हुआ धमाका, लगी भयंकर आग, 184 यात्रियों की ऐसे बचाई जान
Italy News: प्लेन हादसों की कई खबरें सामने आती हैं। कई बार प्लेन अपनी मंजिल के लिए उड़ान भरता है लेकिन रास्ते में वो हादसे का शिकार हो जाता है। कई बार मलबा मिलता है तो कई बार ये हादसे एक रहस्य बनकर रह जाते हैं। आज सुबह इटली से प्लेन हादसे की खबर सामने आई, जहां पर अचानक विमान के विंग में आग लग गई। इस दौरान प्लेन में 184 यात्री सवार थे। यात्रियों ने ही विंग में आग लगते देखी, उसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन से निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।
उड़ान भरने के लिए तैयार था विमान
ये हादसा 3 अक्टूबर रयानएयर के प्लेन में हुआ। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त प्लेन में करीब 84 यात्री सवार थे। ये घटना ब्रिंडिसि हवाई अड्डे की है। ये प्लेन आज सुबह ट्यूरिन के लिए रवाना होने वाला था। उससे पहले ही यात्रियों ने टैक्सीइंग के दौरान बोइंग 737-800 के विंग के नीचे से तेज लपटें देखीं। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया। जांच में सामने आया कि आग इंजन में किसी समस्या के कारण लगी थी। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 60,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में यात्रियों ने मचाया आतंक, लैंड होते ही ऐसे उतरा नशा
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के बाद अभी एयरपोर्ट से आने-जाने वाली उड़ानें अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी। रयानएयर (Ryanair) ने बस द्वारा यात्रियों को टर्मिनल पर वापस भेज दिया गया। एयरलाइन ने कहा कि हम इस देरी के लिए यात्रियों से क्षमा चाहते हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
आपको बता दें कि एक प्लेन में एक हादसा हुआ था, जिसमें यात्रियों के कान और मुंह से खून बहने लगा था, जिसकी वजह से पायलट को प्लेन को आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा था। इसके पहले रयानएयर के एक प्लेन का लैंडिंग के दौरान टायर फट गए थे ।
ये भी पढ़ें: Video: गाली गलौज करने पर घसीट कर महिला को प्लेन से उतारा, सूरत से बेंगलुरु जा रही थी फ्लाइट