Kazakhstan Plane Crash: ब्राजीलियाई एयरोस्पेस कंपनी का था प्लेन, 51800 kg थी टेक ऑफ कैपेसिटी
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अज़रबैजान में जो विमान क्रैश हुआ है उसे ब्राज़ीलियाई एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये विमान था Embraer 190. इसके अलग अलग मॉडल में कुल 100 से 114 सीट होती हैं। बता दें कजाकिस्तान के आकूत एयरपोर्ट के पास यह प्लेन क्रैश हुआ है और अब तक इस हादसे में 42 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हादसे की जांच में हुटी जांच एजेंसियां
सोशल मीडिया पर क्रैश के आखिरी चंद सेकंड की वीडियो वायरल है, जिसमें ये तेज रफ्तार में लगातार नीचे की तरफ आता हुआ दिख रहा है। फिर ये जमीन से टच होते ही तेज धमाके के बाद दुर्घटनाग्रस्त होता है और प्लेन को आग की लपटें अपनी चपेट में ले लेती हैं। फिलहाल हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें: Plane Crash: 60 यात्रियों से भरा प्लेन हवा में क्रैश! रूस जा रहा था विमान, कई जिंदा जले
अज़रबैजान एयरलाइंस का हवाई जहाज़ कजाकिस्तान में क्रैश हुआ, 62 लोग सवार थे pic.twitter.com/t0VHL6ocmA
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) December 25, 2024
विमान की टेक ऑफ और लैंडिंग क्षमता होती है अलग
जानकारी के अनुसार Embraer 190 जिस प्लेन में ये हादसा हुआ वह टेक ऑफ करते हुए मैक्सिमम 51800 kg वजन लेकर उड़ सकता है। वहीं, लैंडिंग के दौरान प्लेन की क्षमता करीब 44000 kg की है। एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार फिलहाल ये जांच का विषय है कि ये हादसा किस कारण से हुआ है। कजाकिस्तान सरकार के अनुसार विमान संख्या J2-8243 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एक्सपर्ट के अनुसार हवा के प्रेशर और वजन के चलते किसी प्रकार का हादसा न हो इसके लिए किसी भी यात्री प्लेन की टेक ऑफ और लैंडिंग क्षमता अलग होती है।
This video shows what happened in the minutes before the plane crash in Kazakhstan. The plane repeatedly went up and down before crashing. pic.twitter.com/dQ0H1c9R0R
— BNO News Live (@BNODesk) December 25, 2024
25 लोगों की बची जान, सामने आई हादसे की ये वजह
हादसे में 25 लोगों की जान बच गई है, फिलहाल वह अस्पताल में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अभी तक की जांच में खराब मौसम और तकनीकी दिक्कत ही इस हादसे का कारण होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले पायलट प्लेन पर अपना कंट्रोल खो बैठा था। हालांकि जांच एजेंसियां हादसे से पहले पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के बीच क्या बात हुई? इसकी जांच कर रही है, जिसके बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चलेगा। इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन बनाया गया है, जो हादसे, उसके कारण और आगे किए जाने वाले उपायों पर एक रिपोर्ट देगी।
ये भी पढ़ें: वैलेंटिना गोमेज कौन? जिसके वीडियो से हिला अमेरिका, लगाया बैन, जानें क्या था उसमें?