whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मौत सामने थी, जिंदा बचूंगा उम्मीद नहीं थी'; Kazakhstan प्लेन क्रैश की डराने वाली आपबीती

Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान से रूस जा रही फ्लाइट कजाकिस्तान में क्रैश हो गई। हादसे में करीब 38 लोग जिंदा जलने से मारे गए। वहीं घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिन्होंने हादसे की आपबीती और आंखोंदेखी सुनाई, जो काफी डराने वाली है।
01:02 PM Dec 26, 2024 IST | Khushbu Goyal
 मौत सामने थी  जिंदा बचूंगा उम्मीद नहीं थी   kazakhstan प्लेन क्रैश की डराने वाली आपबीती
हजारों फीट ऊंचाई से विमान पलटियां खाते हुए जमीन पर गिरा।

Kazakhstan Plane Crash Inside Story: अजरबैजान से रूस जाने के लिए उड़ी फ्लाइट कजाकिस्तान में क्रैश हो गई। फ्लाइट में 62 पैसेंजर्स और 5 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें से 38 लोग मारे गए। इमरजेंसी के कारण पायलट विमान की लैंडिंग करा रहा था कि कंट्रोल छूटने से विमान जमीन पर गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई और उसके टुकड़े भी हो गए। आग में जलकर 38 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Advertisement

घायलों को रेस्क्यू टीमों और स्थानीय लोगों ने मिलकर अस्पताल तक पहुंचाया। हादसे का कारण विमान से पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। GPS में भी क्रैश से पहले गड़बड़ी होने की बात पता चली है, लेकिन अभी हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हैं। वहीं घायलों ने पुलिस को हादसे की आंखोंदेखी बताई। हादसे से पहले विमान के अंदर का वीडियो भी सामने आया। आइए जानते हैं कि हादसे के बाद मंजर कैसा था?

Advertisement

Advertisement

घायल ने बताया हादसास्थल का आंखोंदेखा मंजर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान हादसे में घायल हुए लोग आग में बुरी तरह झुलस गए थे। उन्होंने मीडिया और पुलिस को हादसे की आंखोंदेखी बयां की। एक घायल ने बताया कि जब विमान पलटियां खाते हुए नीचे आ रहा था तो विमान के अंदर सब कुछ उथल पुथल हो गया था। सारा सामान पैसेंजरों के ऊपर गिर गया। पैसेंजर इधर उधर गिर रहे थे। कुछ पैसेंजरों को चोटें लग चुकी थीं। फिर अचानक विमान किसी चीज से टकराया और ऊपर की तरफ उछला।

जब से होश आया तो देखा कि विमान के टुकड़े हो चुके थे। आग की लपटें थीं, जिसमें जल रहे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। जली हुई लाशें इधर-उधर बिखरी थीं, जिन्हें देखकर उसे चक्कर आ गया था। घायल बच्चे बिलख रहे थे। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। उसे दूर से लोगों को भागकर आते हुए देखा, लेकिन हादसे के बाद का वह मंजर उसे सारी जिंदगी याद रहेगा।

एयरपोर्ट की जगह खाली मैदान में कराई लैंडिंग

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, कजाक उप-प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बाएव ने हादसे और मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। फ्लाइट ने अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जाने के लिए उड़ान भरी थी। घने कोहरे को कारण पायलट को एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने की परमिशन नहीं मिली तो उसने एक खाली मैदान में लैंडिंग कराने का फैसला लिया।

कजाकिस्तान के शहर अक्ताऊ से लगभग 3 किलोमीटर दूर उसे एक खाली मैदान नजर आया तो उसने इमरजेंसी लैंडिंग कराई, लेकिन इस दौरान विमान क्रैश हो गया। अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 मॉडल वाला विमान देखते ही देखते जलकर राख हो गया। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के अनुसार, 52 रेस्क्यू टीमों ने 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो