whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले का वीडियो, खालिस्तान समर्थकों ने किया हमला, क्या बोले ट्रूडो?

Canada : कनाडा में एक मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया है। भक्तों की पिटाई की गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
09:44 AM Nov 04, 2024 IST | Avinash Tiwari
कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले का वीडियो  खालिस्तान समर्थकों ने किया हमला  क्या बोले ट्रूडो

Canada : भारत और कनाडा क रिश्ते बिगड़ चुके हैं। खालिस्तान समर्थकों को बढ़ावा देने के आरोप के बाद अब कनाडा में मंदिर पर हमला हुआ है। श्रद्धालुओं के साथ मारपीट हुई है। कुछ लोग खालिस्‍तानी झंडे लिए मंदिर परिसर में घुस गए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया। इसकी खूब आलोचना हो रही है। हमले का वीडियो भी सामने आया है, मंदिर में भक्तों पर हुए हमले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी। कनाडा में सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थन वाले झंडे लेकर कुछ लोग मंदिर के गेट के अंदर दाखिल हो रहे हैं। उनके हाथ में डंडे भी हैं, वह लोगों को पीट रहे हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोगों को पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के बीच भागते देखा जा सकता है।

Advertisement


इस हमले के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने विश्वास का स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है ।मामले का संज्ञान लेकर तुरंत इसकी जांच के लिए को धन्यवाद!

Advertisement

कनाडा की कानून व्यवस्था पर सवाल

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हमलावर गेट से दाखिल हो रहे हैं, भक्तों को पीट रहे हैं और फिर इसके बाद वहां से निकल भी गए। सवाल ये उठता है कि क्या कोई पुलिसकर्मी की तैनाती भी थी? वीडियो में एक भी पुलिसकर्मी या सुरक्षाकर्मी नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में ना सिर्फ ये चिंता का विषय है बल्कि कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो