whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगर विदेश से मिले नौकरी का ऑफर, जाना जरा संभलकर; इस विदेशी 'जामताड़ा' की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

कॉल करने वाले लोगों को घर बैठे पैसा कमाने, कम निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने जैसी फर्जी स्कीम बेचते थे। जिन लोगों को फोन किया जाता उनसे  इंडियन और अन्य देशों के बैंकों में पैसा ट्रांसफर करवाया जाता था।
03:48 PM Aug 31, 2024 IST | Amit Kasana
अगर विदेश से मिले नौकरी का ऑफर  जाना जरा संभलकर  इस विदेशी  जामताड़ा  की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Jamtara in Southeast Asian country: जामताड़ा वेब सीरीज तो सबने देखी होगी, इसमें झारखंड के एक छोटे से गांव में रहने वाले लोग किस तरह मीलों दूर बैठे लोगों के साथ ऑन लाइन ठगी करते हैं। ऐसा ही एक विदेश का जामताड़ा सामने आया है। ये है साउथ ईस्ट एशियन देश Laos. दरअसल, यहां ठगी करने वाले इंडियन हैं, इन्हें नौकरी का झांसा देकर भारत से Laos लेकर जाया गया था। अब जांच के बाद Laos में स्थित भारतीय दूतावास ने ऐसे कुल 47 लोगों को धोखेबाजों के चंगुल से छुड़ाया है।

Advertisement

विदेश में नौकरी के झांसे में फंस जाते हैं युवक

जानकारी के अनुसार जालसाज Laos में युवाओं को नौकरी का ऑफर देते। एजेंटों या सीधे आवेदन करने वालों के दस्तावेजों का सत्यापन और इंटरव्यू के बाद उन्हें नौकरी का ऑफर लेटर दिया जाता। बड़ी संख्या में युवा विदेश में रहने का लालच और पैसे कमाने के चक्कर में फंस जाते थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 12 लोगों की मौत तय थी, बंद होते फोन से कैसे बचीं जान? तकनीक आ गई काम

Advertisement

नौकरी के नाम पर करवाते थे साइबर ठगी

जांच एजेंसियों के मुताबिक युवाकों को Loas में आलीशान ऑफिस में बैठकर काम करने का सब्जबाग दिखाया जाता। लेकिन उन्हें असलियत तब समझ में आती जब वह वहां पहुंच जाते। दरअसल,  युवाओं को इंडिया से एक तरह के online fianancial fraud के अड्डों में काम करने ले जाया जाता था। इन अड्डों को वहां scam compounds कहा जाता है। इनमें इन लोगों से दुनिया भर में कहीं भी रहने वाले लोगों को फोन करवाकर अलग-अलग तरीकों से ऑन लाइन फ्राड करवाया जाता था।

कैसे करते थे ठगी?

कॉल करने वाले लोगों को घर बैठे पैसा कमाने, कम निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने जैसी फर्जी स्कीम बेचते थे। जिन लोगों को फोन किया जाता उनसे  इंडियन और अन्य देशों के बैंकों में पैसा ट्रांसफर करवाया जाता और फिर पैसा आने के बाद उससे संपर्क बंद कर दिया जाता था। विदेश मंत्रालय की अपील है कि देश से बाहर कहीं से भी नौकरी का ऑफर मिलने पर वहां की सरकार, कंपनी या वहां स्थित भारतीय दूतावास से उसकी जांच परख कर लें।

ये भी पढ़ें:22 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर लापता? सुबह भरी थी उड़ान, तलाशी अभियान शुरू

ये भी पढ़ें: चाय पीने साथ आए…फिर अचानक जीजा ने साले पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मारकर सड़क पर फेंका; डरा देगा वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो