अरबपति बिजनेसमैन पर लगे रेप के आरोप, पीड़िता से बोला- डेटॉल से नहाओ, सामने आए काले कारनामे
Mohamed Al Fayed Accused of Rape: एक बिजनेसमैन के काले कारनामों ने दुनिया को हैरान कर दिया है। ये बिजनेसमैन अरबों की संपत्ति का मालिक था। इस बिजनेसमैन से जुड़े काले कारनामों को 5 महिलाएं सामने लेकर आई हैं। महिलाओं का कहना है कि मिस्र के अरबपति व्यवसायी मोहम्मद अल फायद ने उनका रेप किया था। इन पीड़िताओं में एक नाबालिग भी शामिल थी। मोहम्मद अल फायद का निधन पिछले साल अगस्त में हुआ था। उनकी उम्र 94 साल थी।
5 महिलाएं सामने लाईं घिनौना सच
द सन की खबर के अनुसार, फायद के कारनामों को सामने लाने वाली पांच महिलाएं ब्रिटिश लग्जरी डिपार्टमेंटल स्टोर हैरोड्स में काम करती थीं। उन्होंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पांच महिलाओं ने कहा कि मोहम्मद अल फायद ने उनका रेप किया। इसके साथ ही 20 अन्य महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अल फयाद ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।
Mohamed Al Fayed has been exposed by young female former employees alleging he was a rapist. He was a despicable man in many, many ways. Another wealthy person who thought he could do exactly as he liked. Moved in royal circles....what a surprise. Abolish the monarchy, period. pic.twitter.com/t2oWUx9C9m
— Mac (@Admiral_JKirk) September 19, 2024
रिट्ज होटल में करता था रेप
द सन ने बीबीसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि 1980 के दशक के अंत से लेकर 2000 के दशक तक हैरोड्स में काम करने वाली महिलाओं का उत्पीड़न किया गया। कंपनी के ऑफिस के साथ ही फयाद के लंदन स्थित अपार्टमेंट और विदेश यात्राओं के दौरान उनका उत्पीड़न किया जाता था। फयाद अक्सर पेरिस के रिट्ज होटल में महिलाओं का रेप करता था।
स्टोर की असिस्टेंट्स के साथ किया रेप
रिपोर्ट में सामने आया है कि फयाद डिपार्टमेंटल स्टोर्स का दौरा करता था। इसके बाद वह यंग फीमेल असिस्टेंट पर नजरें रखता। उसे जो अट्रैक्टिव लगती, उसे होटल बुलाकर रेप किया जाता। ये चौंकाने वाले खुलासे बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री- अल फयाद: प्रीडेटर एट हैरोड्स में किए गए हैं। हैरोड्स स्टोर्स के मालिकों पर भी आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने काले कारनामों को छिपाने में मदद की। हालांकि अब स्टोर मालिकों का कहना है कि आज कंपनी काफी अलग है।
Harrods tycoon Mohamed Al Fayed accused of rape: Five ex-employees say late billionaire sexually assaulted them and 'covered up allegations' https://t.co/YyPJQevZw1 pic.twitter.com/3HckIELDsS
— Daily Mail US (@DailyMail) September 19, 2024
पर्सनल असिस्टेंट रही महिला ने किया खुलासा
फयाद की पर्सनल असिस्टेंट रहीं एक पीड़िता जेम्मा भी सामने आई हैं। वह 2007-2009 के बीच अल फयाद के लिए काम करती थीं। उन्होंने कहा कि विदेश में यात्रा के दौरान उसका व्यवहार काफी डरावना हो जाता था। जेम्मा ने ये भी दावा किया कि उसने पेरिस के बोइस डी बोलोग्ने के विला विंडसर में उसके साथ रेप किया। यह किंग एडवर्ड 8 और उनकी पत्नी वालिस सिम्पसन का पूर्व निवास स्थान था।
Former Harrods boss Mohamed Al Fayed has been accused of rape, with five female ex-employees alleging the late billionaire sexually assaulted them while in charge of the luxury London department store.
Al Fayed Who died in London aged 94 last August - carried out the attacks pic.twitter.com/6bASmCYiRs— MassiVeMaC (@SchengenStory) September 19, 2024
डेटॉल से नहाने को कहा
जेम्मा का कहना है कि जब वह जागीं तो वह उनके साथ बिस्तर पर आने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा- ''जब मैं बिस्तर पर आराम कर रही थी तो वह मेरे ऊपर आ गया। मैं हिल भी नहीं पा रही थी। उसने मुझे दबा लिया। जब फयाद ने रेप किया तो मैं रो पड़ी। इसके बाद उसने मुझे डेटॉल से नहाने को कहा। वह चाहता था कि मैं उसके आस-पास होने का कोई भी निशान मिटा दूं। वह कर्मचारियों के साथ खिलौने जैसा व्यवहार करता था।''
Five women have told the BBC they were raped by former Harrods boss Mohamed Al Fayed when they worked at the luxury London department store. On this morning’s programme @Emmabarnett speaks to one of them – Gemma - about the impact of what happened to her. #R4Today pic.twitter.com/I5P25hcmWz
— BBC Radio 4 Today (@BBCr4today) September 19, 2024
ये भी पढ़ें: नर्स ने रेप की कोशिश पर डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटा, बिहार के निजी अस्पताल में वारदात
17 हजार करोड़ रुपये के मालिक
मोहम्मद अल फयाद होटल रिट्ज पेरिस, हैरोड्स डिपार्टमेंटल स्टोर और फुलहम फुटबॉल क्लब के मालिक थे। पिछले साल 2023 में उनकी मृत्यु के समय फयाद की संपत्ति का अनुमान फोर्ब्स ने 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) लगाया था।
ये भी पढ़ें: Video: आधी रात अचानक फोन बजने लगे और लोग घर छोड़कर ‘भागे’; क्या इजरायल से हिजबुल्लाह ने लिया बदला?